मुंबईPublished: Mar 15, 2023 01:05:21 pm
SS Rajamouli on RRR Sequel : एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिला है। इस सम्मान के मिलने के बाद से ही फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। जिसपर डायरेक्टर ने बड़ा हिंट दिया है।
साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में जो आजतक कोई नहीं कर पाया वो राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ने कर दिखाया। 13 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Award) में तब हलचल मच गई जब ‘नाटू-नाटू’ (Naatu Naatu) गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिला। ये अवॉर्ड प्रतिष्ठित मंच पर गाने के संगीतकार एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस को दिया गया। फिल्म को मिली इस अपार सफलता के बाद से हर ओर RRR के सीक्वल को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में राजामौली ने फिल्म के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया है।
