डायरेक्टर एसएस राजामौली ( ss rajamouli ) को जान से मारने की धमकी मिली है।
साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली ( ss rajamouli ) फिल्म ‘बाहुबली’ ( bahubali ) के बाद से लगातार हिट पर हिट फिल्में देते जा रहे हैं। वह आज देश के टॅाप डायरेक्टर्स में से एक हैं। ऐसे में लोगों का जलना लाजमी है। हाल ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें और किसी से नहीं बल्कि बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ( ram gopal varma ) से मिली है।
