मुंबईPublished: Dec 06, 2022 04:27:10 pm
RRR Won Best International Picture Award : जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने रिलीज होने के बाद से अब तक कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। वहीं अब फिल्म ने एक नया अवॉर्ड जीता है।

RRR Won Best International Picture Award
RRR : बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) इसी साल मार्च 2022 में रिलीज हुई। रिलीज होने के साथ ही फिल्म ने सफलता के झंडे गाढ़ने शुरू कर दिए। हालांकि फिल्म को पूरे भारत में ही नहीं, बल्कि विश्वभर में प्रशंसा मिल रही है। यही कारण है कि रिलीज के इतने महीनों के बाद भी ‘आरआरआर’ (RRR) रोजाना अपनी सफलता का नया इतिहास लिख रही है। फिल्म को दुनियाभर में सम्मान दिया जा रहा है। इस बीच अच्छी खबर ये है कि दुनिया भर से सम्मान मिलने और बॉक्स आफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद फिल्म RRR ने अब एक नया इतिहास रच दिया है।
