
इस लिस्ट में पहल नंबर आता है, रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की फिल्म 2.0 का। इस फिल्म के गाने ‘यंथारा लोकापु सुंदरीवे’ (Yanthara Lokapu Sundariway Song) को शूट करने में मेकर्स को करीब 20 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े थे। ये अब तक का सबसे महंगा गाना है।

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत का गाना घूमर (Ghoomar Song) काफी पॉपुलर सॉन्ग हैं इसे शूट करने में मेकर्स ने करीर 12 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

अक्षय कुमार की फिल्म बॉस का गाना पार्टी ऑल नाइट (Party All Night Song) एक डांस नंबर था, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा के अलावा 600 विदेशी मॉडल आईं थी। इस गाने को शूट करने में करीब 6 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला में एक आइटम नंबर राम चाहे लीला.. (Ram Chahe Leela Song) प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया था। इस ब्लॉबस्टर फिल्म के आइटम सॉन्ग पर मेकर्स ने करीब 6 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

साउथ की फिल्म पुष्पा जितनी हिट हुई, उसका गाना श्रीवल्ली (Srivalli Song) भी उतना ही हिट हुआ। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के इस गाने को पिक्चराइज करने में करीब 5 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म रा-वन का गाना छम्मक छल्लो (Chammak Challo Song) आज भी काफी पसंद किया जाता है। हालांकि फिल्म ने बॉक्स आफिस पर ज्यादा कमाल नहीं किया लेकिन इस गाने को याूट करने में 2.50 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
यह भी पढ़ें
उर्फी जावेद से लेकर उर्वशी रौतेला तक, फुटेज पाने के लिए इस हद तक जा चुके ये सेलेब्स