मनोरंजन

South superstar Mohanlal was a wrestler before coming to films | फिल्मों में आने से पहले रेसलर थे साउथ सुपरस्टार मोहनलाल, करोड़ो की है संपत्ति, बुर्ज खलीफा में है खुद का फ्लैट

open-button


मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 को केरल के एलनथूर में हुआ था। साउथ में एक्टर की फैंन फोलोइंग काफी शानदार हैं। बता दे कि जैसे बाॅलीवुड में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की किसी पहचान की जरुरत नही हैं। वैसे ही साउथ के एक्टर मोहनलाल को भी साउथ में किसी तरह की पहचान की आवश्यकता नही हैं। हनलाल ने साल 1980 में फिल्म ‘मंजिल विरिंजा पूक्कल’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद एक्टर ने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा। मोहनलाल एक मस्टीटैलेंट अभिनेता है. मोहनलाल एक मंझे हुए एक्टर होने के साथ-साथ शानदार प्रोड्यूसर, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। हालांकि यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वह एक रेसलर थे।

mohanlal.jpgबता दे कि एक्टर साल 1977-78 में केरल स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। उनकी कामयाबी से आप समझ सकते हैं कि वह कितनी प्रॉपर्टी के मालिक होगे लेकिन हम आपको बता दे कि मोहनलाल आज करोड़ो की संपत्ति के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर की कुल संपत्ति 365 करोड़ रुपए के आस-पासहै।
mohanlal_burj_khalifa.jpgआपको बता दे कि मोहनलाल के पास ऊटी में एक आलीशान घर होने के साथ ही दुबई के बुर्ज खलीफा में भी खुद का एक फ्लैट है। एक्टर का घर बुर्ज खलीफा बिल्डिंग के 29वें फ्लोर पर है। जिसकी कीमत करोड़ो में हैं। इसके अलावा भी एक्टर की कई जगह प्रॉपर्टी भी है। मोहनलाल के पास लग्जरी सामान का शानदार कलेक्शन भी है।
यह भी पढ़ें

‘तुम बिन’ के बाद कहां गायब हो गए Himanshu Malik? 21 साल बाद किया खुलासा





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top