मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 को केरल के एलनथूर में हुआ था। साउथ में एक्टर की फैंन फोलोइंग काफी शानदार हैं। बता दे कि जैसे बाॅलीवुड में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की किसी पहचान की जरुरत नही हैं। वैसे ही साउथ के एक्टर मोहनलाल को भी साउथ में किसी तरह की पहचान की आवश्यकता नही हैं। हनलाल ने साल 1980 में फिल्म ‘मंजिल विरिंजा पूक्कल’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद एक्टर ने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा। मोहनलाल एक मस्टीटैलेंट अभिनेता है. मोहनलाल एक मंझे हुए एक्टर होने के साथ-साथ शानदार प्रोड्यूसर, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। हालांकि यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वह एक रेसलर थे।


यह भी पढ़ें
‘तुम बिन’ के बाद कहां गायब हो गए Himanshu Malik? 21 साल बाद किया खुलासा
