
विजय इससे पहले भी कई वेल्फेयर एक्टिविटीज का हिस्सा रह चुके हैं। इस कार्यक्रम के दौरान विजय ने बताया, ‘डॉक्टर ने मुझे बताया कि बहुत सारी सर्जरी सिर्फ डोनर की वजह से होती हैं। इसपर विश्वास करना मुश्किल है कि इतने सारे लोग दूसरे लोगों के लिए दान कर रहे हैं। यह एक खूबसूरत चीज है। इसके साथ ही डॉक्टर कहते हैं कि दक्षिण एशियाई देशों में अंग दान यहां के मुकाबले कम है।’ इसी के साथ एक्टर की ट्विटर पर एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसपर लोग पॅाजीटिव रिएक्शन दे रहे हैं।
Vijay Deverakonda | Encouraging Organ Donation at Adult and Pediatric Liver Transplantation Awareness Program, PACE Hospitals #VijayDeverakonda #livertransplant #pacehospitals pic.twitter.com/iIUneNPb6w
— PACE Hospitals (@PACEHospitals) November 16, 2022
आगे एक्टर आगे बताते हैं,’मुझे लगता है कि मैं अपने सारे अंग दान कर दूंगा। मुझे बहुत अच्छा लगेगा कि अगर यह मेरे जाने के बाद किसी और के काम आए और उन्हें जीने में मदद करे। मुझे नहीं लगता कि मेरे अंगों को बेकार करके कोई फायदा है। मैं फिट रहता हूं और खुद को स्वस्थ रखता हूं। मेरी मां और मैंने अपने अंग दान करने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। यह एक बहुत खूबसूरत चीज है कि आप अपनी उदारता के कारण किसी न किसी रूप में जीवित रहते हैं। मैं सभी को अंग दान करने पर विचार करने के लिए कहता हूं।’

गौरतलब है कि विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया था। इसमें एक्टर के साथ अनन्या पांडे दिखाई दी थीं। इसके बाद जल्द ही स्टार विजय सामंथा रुथ प्रभु ( samantha ruth prabhu ) के साथ डायरेक्टर शिव नारायण की फिल्म में नजर आने वाले हैं।
