नई दिल्लीPublished: Jan 30, 2023 02:22:05 pm
Kailash Kher: सिंगर कैलाश खेर पर कर्नाटक में कॉन्सर्ट के दौरान हुआ जानलेवा हमला। हमलावर ने कैलाश खेर ने कांच की बोतल से किया जानलेवा वार। जाने पूरी सच्चाई।
Kailash Kher
kailash kher attacked : दरअसल, सिंगर कैलाश खेर इन दिनों कर्नाटक में एक कॉन्सर्ट के लिए गए हुए हैं। रविवार, 29 जनवरी की शाम को हंपी महोत्सव को सिंगर के एक कॉन्सर्ट का खूब जोरदार आयोजन किया गया। कैलाश खेर की आवाज का हर कोई दीवाना है, और यही वजह है कि उनकी आवाज का ही जादू है कि हजारों की भीड़ पलभर में इकठ्ठा हो जाती है। इस कॉन्सर्ट में हजारों की भीड़ उनकी आवाज पर झूमने के लिए बेकरार दिखी। कैलाश खेर स्टेज पर गाना गा रहे थे और अचानक उनके ऊपर किसी शख्स ने शीशे की बोतल से जानलेवा हमला किया। स्टेज पर उनके साथ मौजूद सिंगर की बाकी टीम ने किसी तरह से उनका बचाव किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और चुटकियों में हमलावर को धर दबोचा। हालांकि इस जानलेवा हमले के बाद अभी कैलाश खेर की सेहत से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस लगातार हमलावर से पूछताछ कर रही है।
