यह फिल्म पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म शेरदिल: द पीलीभीत सागा है। इस फिल्म के लिए के .के ने अपने जीवन का आखिरी गाना रिकॉर्ड किया था। गाने के बोल क्या है इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है, लेकिन ये फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसके साथ ही के. के का आखिरी गाना सुनने को मिलेगा। इस गाने को गुलजार साहब ने लिखा है।
इस गाने को लेकर सिंगर ने 12 अप्रैल को फैंस को अपडेट दिया था। उन्होंने रिकॉर्डिंग रूम से इस अपडेट के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं। इसके साथ सिंगर ने लिखा था कि- कल का दिन बहुत अच्छा रहा। अपन पुराने दोस्त शांतनु के लिए एक सुंदर गाना गाया, जिसे पुराने दोस्त गुलजार ने लिखा है और एक नई दोस्त श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म शेरदिल के लिए…मुझ पर विश्वास जताने के लिए शुक्रिया।

साल 1999 में उन्होंने क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के सपोर्ट में जोश ऑफ इंडिया गाना गाया था। वहीं, बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उन्होंने लगभग 3500 जिंगल गाए थे। साल 1999 में के.के. द्वारा गाए म्यूजिक एलबम पल से सिंगर को पहचान मिली थी। इस एलबम का गाना ‘याद आएंगे ये पल’ काफी पॉपुलर हुआ था। इसके बाद इन्होंने मुड़कर नहीं दखा।
