मनोरंजन

Sindhi film Indus Echoes made after 26 years | 26 साल बाद बनी सिंधी फिल्म, सिंधु नदी को दिखाया जाएगा ‘मां’ के रूप में

script


locationजयपुरPublished: Aug 10, 2023 01:50:54 pm

26 वर्षों में पहली बार ‘इंडस इकोज(Indus Echoes)’ नाम की सिंधी फिल्म(Sindhi language feature film) बनाई जा रही है। राहुल ऐजाज(Rahul Aijaz) इस फिल्म के निर्देशक हैं। राहुल ने इस फिल्म को लेकर पत्रिका से खास बातचीत की।

Indus Echoes-Sindhi language feature film

Indus Echoes-Sindhi language feature film

Indus Echoes-Sindhi language feature film: क्षेत्रीय सिनेमा इन दिनों काफी चर्चा में है। ऐसे में पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री और दक्षिण कोरिया का इक्वाडोर प्रोडक्शन हाउस ऐसे प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं जो किसी सिनेमाई पुनरुद्धार से कम नहीं है। 26 वर्षों में पहली बार ‘इंडस इकोज’ नाम की सिंधी फिल्म बनाई जा रही है। राहुल ऐजाज इस फिल्म के निर्देशक हैं। राहुल ने इस फिल्म को लेकर पत्रिका से खास बातचीत की। इस फिल्म में वजदान शाह, अंसार महार और समीना सेहर किरदार में हैं। राहुल वर्तमान एक और नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जो फिर से सिंधु नदी पर ही आधारित होने वाली है। वह मानते हैं कि सिंधी फिल्में बनाने से पाकिस्तान में सिंध सिनेमा का पुनर्जन्म हो सकता है। वर्ष 2020 में उन्होंने ‘द ट्रेन क्रॉसेज द डेजर्ट’ नामक एक शार्ट फिल्म भी बनाई थी जो पाकिस्तान की पहली सिंधी शार्ट फिल्म है। इसे भारत में जयपुर फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में प्रदर्शित किया गया था।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top