Published: Jan 24, 2023 02:13:10 pm
सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘मिशन मजनू’ भारत के अलावा दुनिया में टॉप पर ट्रेंड कर रही है। इतना ही नहीं फिल्म पाकिस्तान में भी नेटफ्लिक्स पर टॉप पर ट्रेंड कर रही है। हालांकि पाकिस्तान में फिल्म को ट्रोल भी किया जा रहा है, दावा किया जा रहा है कि फिल्म में उर्दू में कई गलतियां दिखाई गई हैं। मगर इसके बावजूद इस फिल्म ने नंबर 1 ट्रेंड पर जगह बना रखी है।

Sidharth Malhotra’s ‘Mission Majnu’ is trending at number 1 in Pakistan after being trolled
पिछले साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘मिशन मजनू’ अब नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। ये फिल्म 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्मनेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। ‘मिशन मजनू’ एक सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा एक ‘रॉ’ एजेंट का किरदार अदा कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म ‘मिशन मजनू’ इस वक्त खूब चर्चा में है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इसकी चर्चा जोरो पर है। पड़ोसी देश एक तरफ जहां इस फिल्म को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ यह फिल्म ने पाकिस्तान में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।
