एक्ट्रेस ने रोते हुए वीडियो बनाया है और अपना दर्द बयां किया है।
यह भी पढे़ं- विक्की कौशल ने माधुरी को बताया फर्स्ट क्रश फिर किया रोमांटिक डांस
Happy Birthday to the Attractive Angel @kanishka_soni 💐#HappyBirthdayKanishkaSoni #KanishkaSoni #ActressesDuniya pic.twitter.com/QLd1u56NK3
— Beautiful Angels (@actressesduniya) August 16, 2022
वीडियो में कनिष्का ने बताया कि श्रद्धा की कहानी से मैं खुद को रिलेट कर पाती हूं। मुझे याद है उस एक्टर ने मुझे प्रपोज करते हुए शादी की बात कही थी। मैं रिश्ते में आ गई और इस दौरान मैंने काफी कुछ सहा। जब मैं उसके साथ रिलेशनशिप में थी, तो मैंने उसके एंगर इश्यू, वॉयलेंट नेचर और पीने की आदत को सहा था। मैं ज्यादातर वक्त उसके घर पर ही बिताया करती थी। वो मुझसे लिव इन रिलेशनशिप पर रहने को कहा करता था।’
कनिष्का ने आगे कहा कि ‘ मुझे लगता था हम शादी करेंगे, जिसके चलते मैं ज्यादातर वक्त उसके घर पर रहती थी। एक दिन जब मैंने उससे पूछा कि हम शादी कब कर रहे हैं। मैं उसके साथ इसलिए ही रह रही थी, क्योंकि उसने कहा था कि जल्द ही शादी करेंगे।’
‘Diya aur Bati Hum’ actor Kanishka Soni marries herself, posts picture with sindoor, mangalsutra
Read @ANI Story | https://t.co/y4V3BvTlki#KanishkaSoni #KanishkaSoniMarriage #SelfMarriage pic.twitter.com/NcVGlYwcdZ
— ANI Digital (@ani_digital) August 20, 2022
कनिष्का ने बताया ‘मेरे शादी के सवाल पर ही उसे गुस्सा आ गया और उस रात उसने मुझे बहुत मारा था। उस वक्त मेरे अंदर यह डर बैठ गया था कि वो मुझे कभी भी मार सकता है। मैं उसी रात उसके घर से अपना कुछ सामान लेकर भाग निकली थी। प्यार में मैंने लड़कों का केवल यही वॉयलेंट रूप देखा है।’
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) November 9, 2022
एक्ट्रेस का कहना है कि ऐसी भयावह मानसिकता वाले इंसान से शादी कर रहने से तो बेहतर है कि लड़कियां अकेले रहकर अपनी जिंदगी संवारें। कनिष्का ने करवा चौथ पर अपना वीडियो शेयर किया था जिसमें वह रेड साड़ी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहने नजर आई थीं।
उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा था कि ये उनका पहला करवा चौथ है जो मैंने अपने लिए रखा है क्योंकि मैं लंबी उम्र जीना चाहती हूं। मैं आज के समय की द्रौपदी हूं और अपना ध्यान खुद रख सकती हूं। आप लोगों को नहीं पता कि इतने सालों से मैंने क्या सहा है। लेकिन अब जाकर मुझे हिम्मत मिली। मैंने कभी झूठ नहीं कहा है। मेरा भगवान पर हमेशा विश्वास रहा है।
यह भी पढे़ं- डांस के मामले में पापा की कॉपी हैं बेटे यशवर्धन
