पहले तो उनकी एंट्री के वीडियो वायरल हुए। जहां वो अपनी अदाओं और खूबसूरती से फैंस का दिल चुराती नजर आईं। पार्टी के बाद सलमान खुद उन्हें बाहर तक छोड़ने आए। जहां दोनों की क्यूट बॉन्डिंग दिखी। शहनाज गिल और सलमान खान के दो नए वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जिसमें दोनों एक दूसरे कि केयर करते हुए दिख रहे हैं।
शहनाज और सलमान खान के बीच घनिष्ठता के बीच का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। दरअसल मंगलवार को सलमान की बहन अर्पिता के घर पर ईद की पार्टी का आयोजन किया गया था, जहां बॉलीवुड के नामचीन सितारों के साथ शहनाज गिल भी पहुंची थीं। ऐसे में जब वो जानें लगी तो खुद सलमान खान उन्हें कार तक छोड़ने आए थे। इस दौरान दोनों कैमरे के सामने खुब हंसते हुए नजर आए और साथ ही जब कार तक जानें कि बात हुई तो खुद शहनाज़ सलमान का हाथ पकड़कर उन्हें अपनी कार तक ले गईं और कहा चलो मुझे ड्रॉप करके आओ।
वहीं एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक्टर से उन्हें गाड़ी तक छोड़ने की जिद्द करती नजर आ रही हैं। वहीं सलमान ने भी उनकी जिद्द को पूरा किया और उन्हें गाड़ी तक छोड़ने आए। वीडियो में आप सलमान को कहते हुए देख सकते हैं, “जाओ पंजाब की कैटरीना कैफ”। जिसके बाद शहनाज उन्हें खींचकर अपनी गाड़ी तक ले जाती हैं और लोगों से कहती हैं, “आपको पता है सलमान सर मुझे छोड़ने आ रहे हैं”। इसके बाद सलमान शहनाज को कहते हैं कि, “लेकिन गलत गाड़ी में बैठ रही हो”। फिर शहनाज सलमान के गाल पर हाथ फेरती हैं और गाड़ी में बैठकर निकल जाती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। सलमान ने ही शहनाज़ को फिल्म के लिए अप्रोच किया है और उन्हें ये तक कहा है कि वो जितनी चाहें उतनी अपनी फीस तय कर सकती हैं।
शहनाज गिल ‘बिग बॉस 13’ से रातों-रात फेमस हुई थीं। उनकी कॉमेडी ने होस्ट सलमान को भी खूब हंसाया था। जब उनके खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ तो वो ‘बिग बॉस 15’ में उन्हें स्पेशल ट्रिब्यूट देने पहुंची थीं, जहां सलमान भी उनकी परफॉर्मेंस देख इमोशनल हो गए थे। उन्होंने शहनाज के आंसू भी पोंछे थे और उनका खास ख्याल रखा था।
रणवीर सिंह के साथ टॉपलेस शूट करने वाली एक्ट्रेस ने अब दिखाया सुपरबोल्ड अंदाज
