— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) November 20, 2022
वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अवॉर्ड लेते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी फैमिली, मेरे फ्रेंड्स, मेरी टीम किसी को भी यह अवॉर्ड डेडीकेट नहीं करूंगी क्योंकि यह मेरी मेहनत है, तू मेरा है और मेरा ही रहेगा। ठीक है, सुनो एक चीज और… मैं एक बंदे को शुक्रिया कहना चाहती हूं। थैंक यू मेरी लाइफ में आने के लिए… मुझ में इतना इन्वेस्ट किया कि आज मैं यहां पहुंची हूं। थैंक यू सिद्धार्थ शुक्ला। दिस इज फॉर यू।’
TV के राम की भाभी थीं बेबी तबस्सुम, जानें दिवंगत एक्ट्रेस से जुड़ी अनसुनी बातें
बता दें कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को बिग बॉस 13 में साथ देखा गया था। जहां दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं। सिद्धार्थ ने ‘बिग बॉस’ का खिताब जीता था और वे आगे शहनाज के साथ लाइफ स्पेंड करना चाहते थे। दोनों की दोस्ती शो के बाहर आने तक रही। साथ में म्यूजिक वीडियो भी किए। लेकिन 2021 में अचानक एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने शहनाज को अंदर तक झकझोर के रख दिया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।
टाइगर से ब्रेकअप के बाद इस मिस्ट्री व्बॉय को डेट कर रहीं Disha Patani?
