हमने अक्सर फिल्मों में कुछ ऐसे किरदारों को देखा है, जिनको हम केवल उनकी शक्ल से जानते हैं, लेकिन उनके नाम से हमेशा अंजान रहे हैं. आज हम आपको उन्हीं एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप केवल उनके दमदार अभिनय और चेहरे से जानते हैं नाम से नहीं.
Published: March 12, 2022 05:47:38 pm
बॉलीवुड की फिल्मों में ऐसे कई सारे एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय और किरदारों से लोगों का दिल जीता है, लेकिन इनमें से कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें लोग बस उनके किरदार या शक्ल से पहचनाते हैं. इनके नाम ज्यादातर लोगों को पता नहीं.
केवल शक्ल से पहचाने जाते हैं फिल्मों में अहम किरदार निभाने वाले ये एक्टर्स, इनके नाम से हैं अनजान
आज हम आपको उन्हीं एक्टर और एक्ट्रेस से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनको आप बस उनके चेहरे से जानते हैं नाम से नहीं. इनमें शरत सक्सेना (Sharat Saxena) से लेकर राजेंद्रनाथ (Rajendranath Zutshi) जैसे नाम शामिल है.
शरत सक्सेना शरत सक्सेना की उम्र अब 71 साल हो गई है, लेकिन वो आज भी काफी हिट और फिट हैं. उन्होंनें ‘कर्मा’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘जोश’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी तमाम हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखाया है, लेकिन ज्यादातर लोग इनको बस चेहरे से जानते हैं नाम से नहीं.
सुप्रिया कार्निकसुप्रिया कार्निक ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने दमदार अभिनय और किदारों से लोगों का दिल जीता है. उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल में भी काम किया है. फिल्म ‘मुझसे शादी करोगे’ में वो अमरीश पुरी की पत्नी का किदरा निभा रही हैं और ‘वेलकम’ फिल्म में अक्षय कुमार की चाची के किरदार में नजर आ रही हैं.
यह भी पढे़ं:
सलमान खान की इस एक्ट्रेस ने पति के लिए छोड़ दिया था करियर, लेकिन आज भी फैंस पर चलाती हैं अपना जादू
महावीर शाह इसी लिस्ट में महावीर शाह का नाम भी शामिल है. उन्होंने बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों में काम किया है, जिसकी लिस्ट काफी लंबी है. ज्यादातर फिल्मों में इन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर या विलेन का का किरदार अदा किया है, लेकिन उनको नाम से कम और चेहरे से ज्यादा जाना जाता है.
जीतू वर्मा आप सभी को साल 1998 में आई फिल्म ‘सोल्जर’ तो याद ही होगी. फिल्म में एक जोजो नाम का किरदार होता है, जिसको जीतू वर्मा ने अदा किया था. इनका चेहरा तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में छप गया होगा, लेकिन इनका नाम कुछ लोग ही जानते होंगे. ये टार्जन मूवी में भी नजर आ चुके हैं.
दिनयार दिनयार ने कई फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिस जीता है. ये कभी प्रिंसिपल तो कभी जज के किरदारों में नजर आ चुके हैं. इन्होंने ‘खिलाड़ी’, ‘क्रांति’, ‘मुझसे शादी करोगे’ और ‘बदशाह’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं और अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए खूब तारीफें भी बटौरी हैं.
कुरुश देबू कुरुश देबू ने संयज दत्त की सुपरहिट फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में रुस्तम का किरदार निभाया था और इनके अभिनय को काफी सराहा भी गया था. फिल्म में इनको बार-बार संजय दत्त का एग्जाम देना पड़ता था.
यह भी पढे़ं: इस हरकत के चलते श्रीदेवी ने जब Badman को मार दिया था धक्का, एक्टर पर सवार हो गया था ‘पागलपन’
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
