मनोरंजन

shahrukh khan tweet viral on ask srk session amid pathaan deepika padukone besharam rang saffron bikini controversy | पठान विवाद के बीच शाहरुख खान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल, जानें क्यों

open-button


locationमुंबईPublished: Dec 18, 2022 12:07:46 pm

Shah Rukh Khan Viral Tweet : शाहरुख खान ने हाल ही में ट्विटर पर फैंस के साथ #AskMeAnything सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने फैंस के सभी सवालो का जवाब दिया। इस सेशन के दौरान शाहरुख ने एक ट्वीट किया। जो पठान विवाद के बीच जमकर वायरल हो रहा है।

shah_rukh_khan_viral_tweet.png

Shah Rukh Khan Viral Tweet amid Pathaan Controversy

Pathaan Controversy : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से एक्टर 4 साल बाद फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। कुछ लोग जहां फिल्म के टीजर में शाहरुख के एक्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं कुछ लोग ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang Song) पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। यही वजह है कि ट्विटर पर पठान को बॉयकॉट #boycottpathaan करने की मांग चल रही है। इस बीच शाहरुख खान ने 17 दिसंबर को ट्विटर पर #asksrk सेशन रखा। जिसके तहत उन्होंने अपने फैंस के कई सारे सवालों के जवाब दिए।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top