Deepika Padukone Look in Song ‘Jhoome Jo Pathaan’ : फिल्म पठान का सॉन्ग ‘झूमे जो पठान’ कुछ ही वक्त पहले रिलीज हुआ। रिलीज होते ही इस सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। फिल्म के सॉन्ग के साथ ही इस गाने में दीपिका पादुकोण के लुक ने भी तहलका मचा दिया है।
फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण का सिजलिंग लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इस सॉन्ग में Deepika Padukone बेहद फंकी अंदाज में नजर आईं। उनके इस लुक की हर जगह तारीफ हो रही है। फिल्म के सॉन्ग ‘Jhoome Jo Pathaan’ में दीपिका डेनिम जींस के साथ क्रॉप टॉप, ब्रालेट और शर्ट पहने नजर आईं। हर ड्रेस में Deepika Padukone बेहद खूबसूरत दिखीं। ‘झूमे जो पठान’ से पहले इसी फिल्म का एक और सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ खूब चर्चा में रहा। जिसकी वजह रही song besharam rang में दीपिका पादुकोण की पहनी गई भगवा रंग की बिकिनी। बेशर्म रंग सॉन्ग पर खूब विवाद भी हुए जो थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिलहाल, shahrukh khan और दीपिका पादुकोण के फैंस फिल्म pathaan के नए गाने (Jhoome Jo Pathaan) को लगातार सुन रहे हैं। सॉन्ग झूमे जो पठान आज यानी की 22 दिसंबर को ही रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
