मुंबईPublished: Jan 29, 2023 01:57:16 pm
Shahrukh Khan on Pathaan Success : शाहरुख खान ने ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन किया। सेशन के दौरान उन्होंने पहली बार ‘पठान’ के ताबड़तोड़ कलेक्शन पर अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही उन्होंने दिल को छू लेने वाली बात कही है।
Ask SRK Session : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी को फैंस ने दिल से सराहा है। हालिया रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपने नाम का डंक बजा रही है। न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी किंग की फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। जिसका रिजल्ट ये है कि पठान ने महज चार दिन में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपए की धुआंधार कमाई कर ली है। इतनी बड़ी सक्सेस पर अब पहली बार शाहरुख का रिएक्शन सामने आया है। आस्क एसआरके सेशन के दौरान उन्होंने यूजर के सवाल पर दिल छू लेने वाली बात कही है।
