मुंबईPublished: Jan 29, 2023 04:08:08 pm
Shahrukh Khan’s Pathaan : शाहरुख खान को हिट चाहिए था तो उन्हें मिल गया। पठान बनकर वे इन दिनों भारत से लेकर विदेश तक में छाए हुए हैं। बायकॉट ट्रेंड के बावजूद फिल्म हिट जा रही है। लेकिन फिल्म को देखने के बाद यही ख्याल आता है कि कोशिश अच्छी थी लेकिन साउथ को टक्कर दे सके वो बात नहीं पठान में..
Shahrukh Khan’s Pathaan : इन दिनों मोबाइल ओपन करते ही सिर्फ एक चीज दिखाई देती है, पठान… टीवी हो या न्यूज पेपर हर तरफ बस पठान.. पठान.. और सिर्फ पठान.. जी हां, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) हर ओर छाई हुई है। जैसे फिल्म नहीं कोरोना का कोई नया वेरिंएंट आ गया हो। जानती हूं कि इस फिल्म से शाहरुख खान ने पूरे चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। उनके फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब थे। अब जब शाहरुख पठान बनकर सिनेमाघरों में उतरे तो दर्शक खुद पर काबू नहीं रख पाए और जुट गए फिल्म देखने के लिए। सोशल मीडिया पर सिर्फ शाहरुख खान की तस्वीरें, उनका पठान वाला लुक… लेकिन यहां एक बात आपने गौर की? सिर्फ शाहरुख ही शाहरुख हैं… जॉन अब्राहम की कहीं चर्चा ही नहीं। वहीं अगर दीपिका पादुकोण अपने ग्लैमरस लुक से कंट्रोवर्शी क्रिएट नहीं करतीं तो शायद हमें उनके बारे में भी ज्यादा पता नहीं चलता। खैर इंटरनेट पर इतना बज देखने के बाद मैंने भी सोचा कि चलो देख ही लेते हैं कि आखिर कैसी है शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान…
