इस वीडियो को खूद शाहिद कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में शाहिद हॉलीवुड सिंगर माइल्स एर्लिक के गाने ‘स्वेट’ पर फनी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. उनकी इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही वीडियो को साझा करते हुए वो कैप्शन में लिखते हैं ‘Falafel!! Vegetarians of the world unite’. साथ ही उनके तमाम फैंस भी उनके इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए फनी कमेंट्स कर रहे हैं. कोई बोल रहा है ‘वाह! क्या अंदाज है’, तो कोई बोल रहा है ‘फीन वीडियो’.
‘इसकी कार भी पलट..’, जब एक्टर ने गैंगस्टर Lawrence Bishnoi को लेकर कही ये बात; तो यूजर्स बोले – ‘हर कोई योगी नहीं..’
Shahid Kapoor Funny Dance https://t.co/uYVbXvYy5H
— Rakesh Misra (@Rakesh0522) June 1, 2022
इसके अलावा भी आपको ऐसे कई फनी कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ अपनी ऐसी ही फनी और हैंडसम लुक वाली फोटो-वीडियो साझा करते रहते हैं. शाहिद कपूर अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपने फनी अंदाज के लिए भी काफी पसंद किए जाते हैं. फैंस को उनका यही अंदाज काफी भाता है. वहीं हाल में शाहिद कपूर अपने भाई इशान खट्टर, कुणाल खेमू, सुवेद लुहिया साथ में ब्वॉयज मोटरसाइकलिंग ट्रिप पर गए थे.
(2/2) pic.twitter.com/yhYRyK2ahJ
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 29, 2022
इस दौरान उन्होंने कई फोटो-वीडियो अपने फैंस के साथ साझा किए, जिसमें सभी काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अगर उनके काम के बारे में बात करें तो, शाहिद कपूर को लास्ट टाइम फिल्म ‘जर्सी’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये फिल्म असल में नेशनल ड्रामा अवॉर्ड विनिंग तेलुगु फिल्म की रीमेक है. इसके अलावा शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ के सीक्वल ‘कबीर सिंह 2’ को लेकर भी चर्चा चल रही है.
फैंस के लिए राज हैं KK की जिंदगी से जुड़ी ये बातें, इतनी संपति छोड़ गए पीछे
