नई दिल्लीPublished: Dec 18, 2022 12:52:40 pm
Pathaan Controversy: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ इन दिनों पर काफी सारे विवादों से घिरी है। फिल्म को बायकॉट के साथ रिलीज न किए जाने की मांग हो रही है। इसी बीच SRK ने सोशल मीडिया पर इस शख्स ने फिल्म के डेट में बदलाव करने को कहा, जिसको लेकर शाहरुख ने कहा…।

Pathaan Controversy
Pathaan Controversy: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। किंग खान की ये फिल्म इस समय तरह-तरह के विवादों में घिरी है। सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने से लेकर रिलीज न किए जानी के मांग उठ रही है। इतना ही नहीं फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) भी विवादों की भेट चढ़ चुका है। गाने को SRK और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर फिल्माया गया है, जिसमें एक्ट्रेस आखिर में ऑरेंज कलर की बिकिनी में नजर आती हैं, जिसको लेकर कई संगठनों ने कहा कि ‘गाने में एक्ट्रेस भगवा रंग का अपमान कर रही है’। साथ ही इस गाने के रीशूट की मांग की जा रही है।
