नई दिल्लीPublished: Jan 24, 2023 03:59:38 pm
Shah Rukh Khan : शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज को केवल एक दिन ही बचा है। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। फैंस शाहरुख के लिए क्या-क्या कर गुजर रहे हैं, जिसे जानकर आपके होश भी उड़ जाएंगे। तो वहीं किंग खान भी अपने फैंस की दीवानगी पर लगातार ट्वीट कर रहें हैं और स्पेशल अंदाज में शुक्रिया कह रहें हैं।

Shah Rukh Khan
AskSRK: शाहरुख खान की दीवानगी उनके फैंस के ऊपर इस कदर छाई हुई है कि जिसे संभालना केवल किंग खान ही संभाल सकते हैं। फिल्म पठान की रिलीज के लिए केवल एक दिन बचा है, लेकिन शाहरुख खान के फैंस के लिए पल-पल मुश्किल पड़ रहा है। फिल्म में शाहरुख खान का लुक, एक्शन, सॉन्ग के अलावा सलमान की एंट्री ने फैंस की बेताबी को दोगुना कर दिया है। फैंस लगातार शाहरुख को अपने-अपने तरीके से अपनी दीवानगी जाहिर कर रहे हैं। तो वहीं बादशाह खान भी अपने फैंस की खुशी को लगातार ट्वीट करके उनकी खुशी को चार गुना बढ़ा दे रहे हैं। शाहरुख खान के करोड़ों फैंस हैं जो देश में ही नही विदेश में भी मौजूद हैं। किंग खान के कई फैंस तो ऐसे भी हैं जो उनके फिल्म को प्रमोट करने और अपना प्यार शाहरुख के लिए जाहिर करने के लिए खून तक दान कर रहे हैं। तो वहीं कुछ फैंस की दीवानगी का आलम यह है कि वह शाहरुख खान की फिल्म पठान के पोस्टर के इमारत जितने बड़े कटअट सड़कों पर लगा रहें हैं।
