नोएडाPublished: Aug 16, 2023 03:49:41 pm
Seema Haider film Karachi to Noida: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म बन रही है। इसपर मनसे नेता अजेय खोपकर ने कड़ी चेतावनी दी है।
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर
Seema Haider film Karachi to Noida: पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर बनने वाली फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का काम रुका हुआ है। फिल्म के ऑडिशन्स भी शुरू हो चुके थे। सोशल मीडिया पर एक क्लिप काफी वायरल हुई। लेकिन इन सभी के बीच ऐसा क्या हुआ, जो फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ को रोकना पड़ गया? आइये जानते हैं।
