मुंबईPublished: Sep 01, 2023 04:43:03 pm
Upcoming Movies And Web Series on OTT: जाने जान से स्कैम 2003 तक, सितंबर 2023 में आने वाले शो और फिल्मों की दिलचस्प लाइनअप देखने के लिए तैयार हो जाइए।
सितंबर में देखने लायक ये फिल्में और वेब सीरीज
Upcoming Movies And Web Series on OTT: शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में प्यार, खुशी, एक्शन, ड्रामा, इमोशन, यह सब होगा। शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, ऋषि डोगरा, प्रियामणि और दीपिका पादुकोण भी विशेष भूमिका में हैं। वहीं ओटीटी प्लेटफार्मों पर भी बहुत सारी दिलचस्प फिल्म रिलीज होने वाली है। जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
