दरअसल करण जौहर के इस चैट शो का प्रमोशन करते हुए कहा कि ‘शो कई बॉलीवुड लव स्टोरीज को सामने लाया है, जिनमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की लव स्टोरी भी शामिल है’. फिल्म निर्माता की इस बात को सुनने के बाद सारा अली उनसे काफी नाराज हो गई है. सारा और कार्तिक ने साथ में फिल्म ‘लव आज कल’ में काम किया था.
पहली ही फिल्म फ्लॉप होने के बाद ऐसी हो गई Manushi Chillar की हालत, लोग बोले – ‘इसे कुछ खाने को दो’
#bollywoodhungama #KartikAaryan #SaraAliKhan pic.twitter.com/K133GszdKZ
— Trolls Officials (@trollsofficials) July 8, 2022
इसी फिल्म में बड़े पर्दे पर रोमांस करते-करते दोनों के बीच प्यार की कहानी की शुरूआत हुई. दोनों भले ही एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस इस बात को दुनिया से छुपाकर रखना चाहती है. वो नहीं चाहती कि उनके करियर की पीक पर उनको लेकर और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसी कोई भी खबर मीडिया पर वायरल हो. ऐसे में करणह जौहर की इस बात ने उनके गु्स्स को काफी भड़का दिया है.
सारा और कार्तिक ने आज तक अपने रिश्ते पर किसी से भी खुलकर बात नहीं की. बता दें कि सारा अली फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं और वो चाहती हैं कि लोग भी उनके करियर ग्राफ को ध्यान में रखें. सारा लगातार अपनी पहचान को मजबूदत बनाने की कोशिश में लगी है. बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही ‘लुका छुपी 2’ में नजर आने वाली हैं.
Capsule Gill फिल्म से Akshay Kumar का लुक हुआ लीक, यूजर्स बोले – ‘इसलिए नहीं चल रही फिल्में’
