वहीं पायल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी भी कि दोनों जुलाई में शादी करने वाले हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी के डेट का कोई खुलासा नहीं किया है. बस संग्राम सिंह ने पायल के साथ फोटो अपलोड की थी, जिसमें लिखा था कि ‘Save The Date…coming this July’. वहीं अब संग्राम सिंह ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान शादी की प्लानिंग और पायल रोहतगी से जुड़ी कुछ खास बातें साझा की हैं. अपने इंटरव्यू में संग्राम ने बताया कि ‘हमने अभी शादी की डेट फाइनल नहीं की है. मैं अपने बर्थ डे के आसपास की ही डेट चाहता हूं’.
‘धाकड़’ के बाद Kangana Ranaut हॉलीवुड में करेंगी डेब्यू? जानें क्या है आगे की प्लानिंग
Coming this July… Where we get to say the vows!!! And be wedding-bound!❤️
Love Sangram & Payal pic.twitter.com/t7kxGBkKQ5
— SANGRAM U SINGH (@Sangram_Sanjeet) May 19, 2022
साथ ही संग्राम ने बताया कि ‘हम अभी डेट की तलाश कर रहे हैं और ये शायद 22 या 27 जुलाई हो सकती है’. उन्होंने कहा कि ‘मेरी बहन देख रही है ये सब, वही इस बारे में अपडेट भी करेगी’. इसके अलावा उन्होंने अपनी शादी की प्लानिंग और डेस्टिनेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘हम गुजरात, हरियाणा या फिर राजस्थान में शादी करने का प्लान कर रहे हैं. हम बहुत साधारण तरीके से शादी करने का प्लान कर रहे है, जिसमें हमारी केवल फैमिली शामिल हो और ये आर्य समाज में होगी या फिर किसी मंदिर में. ज्यादा तामझाम नहीं चाहते’.
It was nice meeting with you & family @jayjanardan bhaisahb on this happiest day. Pray to God gives lots of happiness to newly married couple. God bless you all 🙏🤗#Sangramsingh#PayalRohatgi pic.twitter.com/VBoAZujmdz
— SANGRAM U SINGH (@Sangram_Sanjeet) May 11, 2022
संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘पायल एक बहुत ईमानदार और सच्ची लड़की है. उसने शादी के लिए कभी भी मुझे फोर्स नहीं किया. उसने मुझसे हमेशा ये ही कहा कि जब मैं शादी के लिए तैयार हूं तह हम शादी करेंगे’. संग्राम ने बताया कि ‘हमने पहले शादी करने का प्लान किया था, लेकिन कुछ ऐसी परिस्थियां सामने आईं कि ऐसा हो नही सका. अब मुझे लगता है कि ये सही समय है और उससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि ये मेरे बर्थ डे के आसपास होगी. शादी करना तो हमारे लिए बस फॉर्मैलिटी है. ये बस हमारे रिश्ते को नाम देने के लिए है. हमारे समाज में लड़की के सम्मान के लिए यह बेहद जरूरी है’.
अपने करियर से जुड़ी इन जरूरी चीजों से दूर भागती हैं Disha Patani, आ चुकी हैं परेशान
