करोड़ों की मालकिन हैं समांथा रुथ प्रभु, अब भले 1 फिल्म के करती हैं 2-3 करोड़ रुपये चार्ज। सामंथा की पहली सैलरी के बारे में सुन चौंक जाएंगे आप। चलिए जानते हैं अभिनेत्री की पहली सैलरी के बारें में…
Updated: April 19, 2022 01:18:33 pm
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु भले ही अब साउथ की टॅाप एक्ट्रेस के लिस्ट में आती है लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए बिलकुल भी आसान नहीं था। पिछले साल सामंथा वेबसीरीज द फैमिली मैन 2 में राजी के किरदार से बेहद पॉपुलर हुई थीं । उसके बाद सुपरहिट फिल्म पुष्पा के गाने ओ अंतावा ने उन्हें साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पॉपुलर कर दिया।

samantha ruth prabhu first salary amount will shock you
सामंथा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरे साझा करती हैं और साथ ही वह अपने फैंस के सावालों का जवाब देने के। लिए लाइव भी आया करती हैं। बता दि कि लाइव सेशन के दौरान ही अभिनेत्री ने अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए अपनी पहली कमाई के बारें में बात करते हुए कहा हैं…
अभिनेत्री कहती हैं कि- उस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पहली कमाई महज 500 रुपये थी जो कि उन्हें कांफ्रेंस के दौरान होस्टेस बनने पर होटल से मिली थी। सामंथा बोलीं, मैं तब 10वीं या 11वीं क्लास में थी और तब मुझे आठ घंटे काम करने के बाद 500 रुपये मिले थे।
‘राम तेरी गंगा मैली’ की मंदाकिनी के हुस्न का कभी बजता था डंका, लेटेस्ट तस्वीर देख पहचानना हुआ मुश्किल
आपको बता दे कि साउथ की सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु आज करोड़ो को मालकिन हैं। सामंथा ने अपने करियर में लंबा सफर तय किया हैं। उन्हें सफलता काफी सधर्षों के बाद मिली हैं। अब की बात करें तो अब उनकी लोकप्रियता इतनी हैं कि वह किसी भी एक फिल्म को साइन करने के लिए करीबन 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
अगली खबर
