मुंबईPublished: Aug 19, 2023 02:21:43 pm
Saiyami Kher: एक्ट्रेस सैयामी खेर यादों में खो गईं और याद किया कि कैसे उनकी नानी मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अपना प्यार ‘एक घंटा’ समर्पित करती थीं।
एक्ट्रेस सैयामी खेर पुरानी यादों में खो गईं और याद किया कि कैसे उनकी नानी मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अपना प्यार ‘एक घंटा’ समर्पित करती थीं। स्पेशल एपिसोड में, ‘घूमर’ की स्टार कास्ट अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर और आर बाल्की, ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (केबीसी) के सेट पर मौजूद थे।
