मुंबईPublished: Sep 17, 2023 05:07:30 pm
Saath Nibhaana Saathiya fame: टीवी स्क्रीन पर हमेशा संस्कारी दिखने वाली जिया ने एक समय में खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
जिया मानेक-गोपी बहू
Saath Nibhaana Saathiya fame: टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया की गोपी बहू को भला कौन भूल सकता है। हर कोई एक्ट्रेस जिया मानेक की मासूमियत और एक्टिंग देखकर उनका फैन बन जाता है। जिया मानेक को गोपी बहू से खास पहचान मिली है। साथ निभाना सठिया सीरियल से जिया को रातो-रात पॉपुलैरिटी मिल गई थी। जिया की एक गलती की वजह से ही उनका करियर खत्म होता चला गया।
