यश की दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. इतना ही नहीं ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने तो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. खास बात तो ये है कि उनकी ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है, जिसने देश समेत दुनियाभर में भी कई रिकॉर्ड तोड़े. बताया जा रहा है कि उनको हिंदी फिल्मों के भी ऑफर आ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यश के लिए इंडस्ट्री में अपनी पहचान और जगह बनाना आसान नहीं था. इस मुकाम को हासिल करने के लिए यश को बेहद स्ट्रगल करना पड़ा.
Anjali Arora नहीं ये मिस्ट्री गर्ल है Munawar Faruqui की रियल गर्लफ्रेंड, साझा की रोमांटिक फोटो
Freedom in the Mind
Faith in the words
Pride in our SoulsLet’s salute the nation on this Independence Day 🇮🇳#India pic.twitter.com/RKzpNh4mV8
— Yash (@TheNameIsYash) August 15, 2021
यश बहुत ही सिंपल फैमिली से आते हैं. इसी बीच उनके पिता से जुड़ी एक बड़ा राज सामने आया है, जिसको सुनने के बाद हर कोई चौंक गया. साउथ में ‘बाहुबली’ (Baahubali) और ‘आरआरआर’ (RRR) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली (S S Rajamouli) ने यश के पिता को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. यश ने अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर इंडस्ट्री में कदम रखा था. वो नहीं चाहते थे कि यश एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे, लेकिन किसे पता था कर्नाटक के एक छोटे से जिले से आने वाला लड़का इंडस्ट्री में छा जाएगा.
Congratulations @ajaydevgn sir for completing 30 years in the film industry. Your dedication and passion towards cinema are unmatchable. Wishing you many more successes in the years to come..:)
It was a pleasure to be associated with you for #Makkhi and to have you in #RRRMovie. pic.twitter.com/G34H8wf3Uy
— rajamouli ss (@ssrajamouli) November 22, 2021
यश कितने बड़े ही स्टार क्यों बन गए हो, लेकिन उनके पिता अभी भी अपना काम करते हैं. एसएस राजामौली ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि यश की लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘यश के पिता अरुण कुमार (Arun Kumar) अभी भी बस चलाते हैं ‘. डायरेक्टर ने बताया कि ‘मैं ये जानकर चौंक गया था कि यश के पिता पेशे से एक बस चालक है और अभी भी वही काम करते हैं. मुझे बताया गया था कि उनके पिता आज भी बस ड्राइवर के रूप में काम करते हैं. मेरे लिए यश के पिता असली स्टार हैं’.
जब Suniel Shetty को Ajay Devgn समझ यूजर ने कह दिया ‘गुटखा किंग’, ऐसा मिला एक्टर का जवाब
