Major Rudrashish Majumdar मेजर रुद्राशीष मजूमदार को एक्टर के तौर पर कम ही लोग जानते होगे। लेकिन 7 सालों तक देश सेवा करने वाले मेजर रुद्राशीष अब बॉलीवुड में भी धमाका कर रहे हैं। उन्होने हिंदी फिल्म के लिए काम किया है। उनकी अभिनय को दर्शको की और से काफी सराहा गया हैं। सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘छिछोरे’ और ‘Mrs Undercover’ में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो कई टीवी कमर्शियल और म्यूज़िक वीडियोज़ भी कर चुके हैं।
Mohanlal साउथ सुपरस्टार मोहनलाल का भी नाम इस लिस्ट में आता हैं। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि सुपरस्टार मोहनलाल भारतीय ‘टेरिटोरियल आर्मी’ में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्राप्त करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं। मोहनलाल ने यह रैंक साल 2009 में एक्टर बनने के बाद हासिल किया था।
Gufi Paintal ‘महाभारत’ सीरियल के ‘सकुनी मामा’ को भला कौन भूल सकता है। महाभारत में शकुनी का किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुफी पेंटल भारतीय सेना में बतौर कैप्टन अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स जिनकी रहस्यमयी मौत के बाद उनके पार्टनर पर घूम गई शक की सुईं
