हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी की खबरों को अफवाह बताया और कहा कि इनसे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन ने लगाया पान
this trio absolutely nailed it!!!! 😭⚡
–
• #JhalakDikhhlaJaa10 #FaisalShaikh #SritiJha #RubinaDiIaik • pic.twitter.com/g9oNI7Xovx— Mehak✨ (@jannatgem) November 27, 2022
बीना दिलैक ने कहा, ‘मुझे पूरी तरह से पता है कि लोग मेरी पर्सनल लाइफ और मेरे परिवार के बारे में बात कर रहे हैं। यह मेरी पसंद है कि मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया देना चाहती हूं। ऐसी अफवाहों पर मैं मस्ती और तारीफ के अंदाज में रिप्लाई देना पसंद करती हूं। मैं ऐसे बयानों पर गुस्सा होना पसंद नहीं मुझे क्योंकि मैं उन्हें बहुत ज्यादा सीरियस नहीं लेती। इसके अलावा सभी को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता है और मेरे लिए यह ठीक है।’
I nominate #RubinaDiIaik #dpiff2023 pic.twitter.com/rGWz8VwXcG
— RubinaxRiyasa (@RiyasaRubinax) November 30, 2022
रुबीना ने आगे कहा, “अगर मैं सोचूं कि मेरे बारे में सभी लोग क्या सोचते हैं या मेरे बारे में क्या बात करते हैं तो यह संभव नहीं है। जिंदगी ऐसी नहीं होती। जाहिरतौर पर मैं उस तरीके से काम नहीं करती हूं।”
पर्पल ड्रेस में रकुल प्रीत की चंचल अदाओं ने जीता फैंस का दिल
