राम चरण के धार्मिक अयप्पा दीक्षा लेने के कुछ ही दिनों बाद, स्टार जूनियर एनटीआर को एक मंदिर में एक विशेष पूजा कार्यक्रम में आध्यात्मिक पोशाक पहने देखा गया।
नई दिल्ली
Published: April 18, 2022 11:56:33 am
साउथ फिल्मों के जानेमाने डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR जब से रिलीज हुई है। तभी से सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। फिल्म अपनी रिलीज के 24 दिन बाद भी अच्छी कमाई कर रही है। राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के लीड रोल वाली इस फिल्म ने 1000 करोड़ के क्लब तक में काफी पहले ही अपनी जगह बना ली थी। आपको बता दें कि फिल्म को साउथ के साथ ही हिंदी बेल्ट में भी दर्शकों का जबरदस्त रिसपॉन्स मिला। इसी बीच अब फिल्म के लीड हीरो जूनियर एनटीआर को लेकर एक खबर सामने आ रही है।

खबर हैं कि फिल्म की सफलता को देखते है हुए जूनियर एनटीआर ने दीक्षा ली है और करीब 21 दिनों तक नंगे पैर रहने का प्रण लिया है। जूनियर एनटीआर की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो भगवा रंग का कुर्ता-पजामा, गले में माला और माथे पर तिलक लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आरआरआर की सक्सेस के बाद फिल्म स्टार राम चरण ने अयप्पा दीक्षा ली थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। इन तस्वीरों में सुपरस्टार राम चरण काले कपड़ों में और नंगे पैर दिखे थे। अब जूनियर एनटीआर ने भी हनुमान दीक्षा ली है।


वर्क फ्रंट की बात करें तो, जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘आरआरआर’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, राम चरण और आलिया भट्ट भी अहम रोल में हैं। जूनियर एनटीआर निर्देशक प्रशांत नील की आने वाली फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। वहीं जूनियर एनटीआर कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित एक फिल्म में दिखाई देने वाले हैं, जिसके लिए कुछ वजन कम कर रहे हैं।
जब भींड़ में सोनाक्षी के साथ किसी ने कर दी थी घिनौनी हरकत, एक्ट्रेस ने खुद बयां किया था दर्द
अगली खबर
