मनोरंजन

rrr star jr ntr follows hanuman deksha netizens again target bollywood | राम चरण के बाद RRR के इस एक्टर ने भी ली दीक्षा, नंगे पैर रहकर करेंगे तपस्या और इस चीज को नहीं लगाएंगे हाथ

open-button


राम चरण के धार्मिक अयप्पा दीक्षा लेने के कुछ ही दिनों बाद, स्टार जूनियर एनटीआर को एक मंदिर में एक विशेष पूजा कार्यक्रम में आध्यात्मिक पोशाक पहने देखा गया।

नई दिल्ली

Published: April 18, 2022 11:56:33 am

साउथ फिल्मों के जानेमाने डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR जब से रिलीज हुई है। तभी से सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। फिल्म अपनी रिलीज के 24 दिन बाद भी अच्छी कमाई कर रही है। राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के लीड रोल वाली इस फिल्म ने 1000 करोड़ के क्लब तक में काफी पहले ही अपनी जगह बना ली थी। आपको बता दें कि फिल्म को साउथ के साथ ही हिंदी बेल्ट में भी दर्शकों का जबरदस्त रिसपॉन्स मिला। इसी बीच अब फिल्म के लीड हीरो जूनियर एनटीआर को लेकर एक खबर सामने आ रही है।

ntr_junior.jpg

खबर हैं कि फिल्म की सफलता को देखते है हुए जूनियर एनटीआर ने दीक्षा ली है और करीब 21 दिनों तक नंगे पैर रहने का प्रण लिया है। जूनियर एनटीआर की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो भगवा रंग का कुर्ता-पजामा, गले में माला और माथे पर तिलक लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आरआरआर की सक्सेस के बाद फिल्म स्टार राम चरण ने अयप्पा दीक्षा ली थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। इन तस्वीरों में सुपरस्टार राम चरण काले कपड़ों में और नंगे पैर दिखे थे। अब जूनियर एनटीआर ने भी हनुमान दीक्षा ली है।

ju.jpgआपको बता दें कि RRR के स्टार राम चरण ने कुछ दिनों पहले अयप्पापा दीक्षा ली थी और अब जूनियर एनटीआर को एक मंदिर में पूजा करते और और दीक्षा लेते देखा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने हनुमान जयंती पर पूजा-अर्चना की और इस दौरान उन्हें भगवा वस्त्रों में देखा गया। उनके ओवरऑल लुक को देखकर कहा जा रहा है कि वे धार्मिक रूप से पूरी तरह ली हुई दीक्षा का पालन कर रहे हैं। सामने आ रही जानकारी की मानें तो वे करीब 21 दिन तक नंगे पैर रहेंगे और सात्विक भोजन करेंगे। वैसे, जूनियर एनटीआर काफी धार्मिक व्यक्ति है और अक्सर वे मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करने जाते रहते हैं। दिलचस्प बात ये है कि जूनियर एनटीआर की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस का सीना खुशी से चौड़ा होना शुरू हो गया है। जिसके बाद फैंस उनकी फोटोज एडिट कर शेयर तक करने लगे हैं।
jr-ntrखास बात ये है कि इससे पहले आरआरआर स्टार राम चरण ने भी अयप्पा दीक्षा लेकर इसी तरह की कड़ी साधना की थी। राम चरण पूरे 45 दिनों के नियमों का पालन कर रहे हैं। याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले ही आयोजित हुई आरआरआर सक्सेस पार्टी में भी फिल्म स्टार राम चरण नंगे पैर ही स्पॉट हुए थे। फिल्म स्टार ने पार्टी के लिए भी अपने नियमों को नहीं छोड़ा था। जिसे देख फैंस दीवाने होने लगे थे। सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर और राम चरण की ये तस्वीरें एक बार फिर तेजी से वायरल होने लगी है। जिसे देखने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स एक बार फिर साउथ सितारों से बॉलीवुड फिल्म सितारों की तुलना करने लगे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है कि क्या कभी कोई बॉलीवुड सितारा ऐसे हमारी संस्कृति को पेश करता है। कोई शक नहीं क्यों पूरा हिंदुस्तान दक्षिण भारतीय फिल्मों को देखना पसंद कर रहा है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो, जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘आरआरआर’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, राम चरण और आलिया भट्ट भी अहम रोल में हैं। जूनियर एनटीआर निर्देशक प्रशांत नील की आने वाली फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। वहीं जूनियर एनटीआर कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित एक फिल्म में दिखाई देने वाले हैं, जिसके लिए कुछ वजन कम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

जब भींड़ में सोनाक्षी के साथ किसी ने कर दी थी घिनौनी हरकत, एक्ट्रेस ने खुद बयां किया था दर्द

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top