Published: Mar 18, 2023 12:18:27 pm
Ram Charan want to play Virat Kohli’s role: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को जब से ऑस्कर मिला है, इसके बाद से लगातार कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। इस फिल्म के सितारे राम चरण और जूनियर एनटीआर ऑस्कर लेकर भारत वापस आ चुके हैं। इन सबके बीच साउथ एक्टर राम चरण के कुछ बयान काफी चर्चा में आ गए हैं।
RRR actor Ram Charan expressed his desire to play Virat Kohli in the cricketer’s biopic
Ram Charan want to play Virat Kohli’s role: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े पुरस्कारों में गिने जाने वाले 95वें अकादमी पुरस्कारों की घोषणा 13 मार्च को की गई। इस साल का ऑस्कर भारत के लिए खास रहा। शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म’ कैटेगरी में पुरस्कार जीता। इसके साथ ही एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ ने भी ऑस्कर जीता। ‘नाटू नाटू’ ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटेगरी में पुरस्कार जीता। यह पहली बार है कि किसी सॉन्ग ने भारत के लिए ऑस्कर जीता है। नाटू नाटू’ को ऑस्कर मिलने के बाद दुनिया के कोने-कोने से तारीफ मिल रही है। साउथ एक्टर राम चरण भी चर्चा में हैं।
