नंदिनी ने कहा, ‘हम रणविजय सर और सोनू सूद सर को कंपेयर नहीं कर सकते हैं। उन दोनों की क्वालिटीज बिलकुल ही अलग हैं। मैं एक रोडीज फैन रही हूं और हमेशा ही रणविजय सर से मिलने की उम्मीद करती रही हूं। क्योंकि वह इस शो का फेस थे। लेकिन जब हमने अपना सफर शुरू किया तो मेरी मुलाकात सोनू सूद सर से हुई। उनसे बिलकुल अलग तरह की वाइब्स आती हैं।’
नंदिनी ने बताया, ‘वह रणविजय सर से बहुत ज्यादा अलग हैं और रणविजय सर अपनी तरह से बेस्ट हैं। हमने रणविजय सर को मिस नहीं किया क्योंकि सोनू सर अपनी तरह के एलीमेंट्स शो में एड कर रहे थे। वह हमें बहुत अच्छे और फनी तरीके से चीजें सिखा रहे थे। वह हमें लड़ने नहीं देते थे, अगर झगड़े होते थे तो वह हमें रोक देते थे।’
Jab kisi cheez ko shiddat se chaho toh puri kainaat usse tumse milwane ki koshish mein lag jati hai!🔥
Congratulations to #Nish for winning the Roadies journey!🤩@InfinixIndia
Re-watch the full season of MTV Roadies Journey In South Africa anytime on @justvoot pic.twitter.com/W8bILDJ0Me
— MTV Roadies (@MTVRoadies) July 10, 2022
वहीं आशीष ने कहा- ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं ये शो जीत गया हूं। हर एक कंटेस्टेंट दूसरे से बेहतर था। मैं शो में जीतने के इरादे से नहीं आया था। मैं बस रोडीज के अपने सफर को एंजॉय करना चाहता था। यही कारण है कि मैं कभी भी किसी की तरफ नहीं था।’ वहीं, शो में आशीष की पार्टनर नंदिनी कहा, ‘ये मेरा सपना था। मैंने इस सपने को जीया और इसे जीता। मुझे ये अभी भी सच नहीं लग रहा है।’ ग्रैंड फिनाले में शो के होस्ट सोनू सूद ने साउथ अफ्रीकन म्यूजिक पर अपनी एक खास परफॉर्मेंस भी दी।
Roadies पसंदीदा शोज में से एक है। इस शो को एडवेंचर के लिए जाना जाता है। शो की शुरुआत 2003 में हुई थी। आयुष्मान खुराना, आशुतोष कौशिक, प्रिंस नरुला जैसे सितारे इस शो के विजेता रह चुके हैं।
