मनोरंजन

richa chadda open shirt button funny video goes viral watch video | शर्ट के बटन Richa Chadha ने खोले लेकिन दिख गए बाबा सहगल की छाती के बाल, देखें वायरल वीडियो

open-button


बता दे कि इस वीडियों के शुरुआती में हमें रिचा की हॉटनेस देखने को मिल रही हैं। वहीं वीडियों खत्म होते समय मशहूर रैपर बाबा सहगल के छाती के बाल दिख रहे हैं। थोड़ा अजीब है ना, लेकिन वीडियो देखने के बाद आप समझ जाएंगे। यह वीडियो हाॅट होने के साथ ही काफी ज्यादा फनी भी हैं। बता दे कि 90 के दशक में बाबा सहगल का नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ा रहता था। यहां तक की बाबा सहगल की एक पुरानी वीडियो को रिचा ने अपने स्टाइल से रिक्रिएट किया है जो काफी ज्यादा फनी भी है।

वीडियों के शुरुआती दौर में एक्ट्रेस रिचा चड्ढा शर्ट पहनती हुई नजर आ रही हैं। जिसके बाद वे सिर पर बाबा सहगल जैसा स्कार्फ भी बांधती हैं। और उसी तरह से अपना लुक करती हैं जैसा कभी बाबा सहगल का रहता था। उनका यह अवतार देख फैंस काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं। फैंस उनकी इस वीडियों में अलग- अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

आपको बता दे कि रिचा इस वीडियों में कुछ बाल अपनी गर्दन के नीचे चिपकाते हुए दिखाती हैं और अचानक शर्ट खोलकर पोज देते हुए बाबा सहगल नजर आ जाते हैं। वीडियो इतनी ज्यादा मजेदार और फनी है कि आपकी हंसी छूट जाएगी। आपको बता दें कि आखिरी बार रिचा हाल ही में रिलीज कंगान रनौत की धाकड़ में नजर आईं थीं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस चल नहीं पाई।

यह भी पढ़ें

कुणाल के साथ अपने रिश्ते को घर पर बताने से डरती थी सोहा, जानें फिर कैसे बने एक्टर पटौदी खानदान के दामाद





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top