मनोरंजन

Raveena Tandon throw this child out of the set,now he became superstar | आखिर क्यों रवीना टंडन ने इस बच्चे को सेट से निकाल दिया था बाहर, आज बन गया बॉलीवुड का सुपरस्टार!

open-button


बता दे कि यह बात तब की हैं जब अक्षय कुमार और रवीना टंडन ‘मोहरा’ फिल्म के सेंशुअस सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ की शूटिंग कर रहे थे। इस सॉन्ग को दर्शकों की और से काफी ज्यादा पंसद किया गया था। इस गाने के शूट के दौरान एक बच्चे को अभिनेत्री ने सेट से बाहर करवा दिया था। बता दे कि वह बच्चा और कोई नहीं बल्कि रणवीर सिंह थे।

हालांकि इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था अभिनेत्री ने कहा था कि- एक्ट्रेस का कहना हैं कि वो गाना बहुत सेंशुअस था उसमें काफी सेंशुअस मूव्स थे और मुझे लगा कि बच्चों के साथ ये सब एक्सपोज़ नहीं करना चाहिए अभी ये उनकी उम्र नहीं है। मैं ऐसा ही अपने बच्चों के साथ भी करती हूं, उन्हें सिर्फ वहीं लेकर जाती हूं जहां उनके लिए शूटिंग देखना ठीक होता है।

ranveer.jpgआपको बता दे कि इसी कारण एक्ट्रेस रवीना टंडन ने प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट की कि बच्चे के पैरेंट्स को यहीं रहने दें, लेकिन बच्चे को बाहर कर दें। मेरा इरादा किसी को भगाने का नहीं था। बस यही मेरा इरादा था. आप सब जानते हैं कि बच्चों से कितना प्यार करती हूं।
यह भी पढ़ें

जब इस सेलिब्रेटी के माथे से फैंस ने उखाड़ लिया था 174 करोड़ का हीरा, अब दिखते है ऐसे





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top