Published: Jan 24, 2023 03:16:43 pm
नागपुर कोर्ट ने रैपर बादशाह को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। उन पर अश्लील गाना गाने का आरोप लगाया गया है। बादशाह के अलावा सिंगर हनी सिंह के खिलाफ भी यह मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर सिंगर्स के वॉयस सैंपल लेने की मांग कोर्ट में की गई है।

Rapper Badshah Ordered To Attend Court For Song Case By Nagpur Court
मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह के खिलाफ अश्लील गाना गाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। बादशाह अदालत में मामला लंबित रहने के दौरान एक बार भी पेश नहीं हुए हैं। अब उन्हें जवाब देने का आखिरी मौका दिया गया है। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एस. एस जाधव ने उन्हें कहा कि कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर वह कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनका पक्ष सुने बिना ही फैसला सुना दिया जाएगा। कोर्ट ने बादशाह को 7 फरवरी तक का मौका दिया है।
