रणवीर सिंह ने अवॉर्ड किया रिसीव
रणवीर सिंह ने अवॉर्ड रिसीव करने के दौरान इमोशनल स्पीच दी और रणवीर सिंह ने बताया कि ‘पहला पोर्टफोलियो बनवाने के लिए उनके पिता ने पैसे खर्च किए थे’। रणवीर सिंह ने इस किस्से को याद करते हुए कहा कि ‘करियर की शुरुआत में जब उन्हें अपना पोर्टफोलियो बनवाना था तब ये तय किया कि हम किसी बड़े फोटोग्राफर से पोर्टफोलियो बनवाएंगे, लेकिन उस फोटोग्राफर ने रणवीर सिंह ने 50 हजार रुपये मांगे थे’।
और संन्यासी बन गई…. ‘Aashiqui’ फेम Anu Aggarwal के साथ ऐसा क्या हुआ था?
#ranveersingh at Filmfare Middle East Achievers Night 🔥💃 @viralbhayani77 pic.twitter.com/V8zRPhHxGN
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) November 19, 2022
मिल गया दूसरा शाहरुख खान रणवीर सिंह ने बताया कि ‘तब पापा ने ये पैसे खर्च किए थे’। साथ ही अपनी स्पीच में रणवीर ने उस किस्से को भी याद किया ‘जब यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने उन्हें दूसरा शाहरुख खान कहा था’। एक्टर ने बताया कि ‘उन्होंने मुझ पर जब चांस लिया जब कोई नहीं ले रहा था’। रणबीर सिंह ने यशराज की बात को याद करते हुए आगे बताया कि ‘जैसे ही उन्होंने मुझे तो उन्होंने कहा मुझे मेरा अगला शाहरुख खान मिल गया’।
बेहद खराब था ऑडिशन
साथ ही एक्टर ने अपने पहले ऑडिशन को याद करते हुए कहा कि ‘वो तो बेहद खराब था’। वीडियो में एक्टर ने बताया कि ‘आपको याद है मम्मी, छोटे वाले घर में… मेरा ऑडिशन बहुत खराब गया था। मैं वापस आया और मैंने कहा कि मम्मा मुझे पता नहीं कि मेरा सपना पूरा होगा भी या नहीं’। इतना ही नहीं रणवीर के वीडियो पर उनके फैंस रिएक्शन दे रहे हैं।
Aindrila Sharma Death: 24 साल की बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का निधन
