— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) July 23, 2022
रानी मुखर्जी इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेसेज में से हैं और उन्होंने अपने करियर में ‘ब्लैक’, बंटी और बबली, वीर जारा, कुछ-कुछ होता है, मर्दानी, हिचकी जैसी शानदार फिल्में दी हैं। आखिरी बार उन्हें पिछले साल रिलीज़ हुई ‘बंटी और बबली 2’ में देखा गया था। फिल्म में सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी लीड रोल में थे। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास ‘मिसेज चैटर्जी वेर्सेज नोर्वे’ है।
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) July 23, 2022
https://t.co/6QUUoTycyz— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) July 23, 2022
अदाकारा को आखिरी बार करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में देखा गया था। वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं। रानी ने डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा के साथ शादी की है। दोनों ने साल 2014 में गुचपुच तरीके से इटली में शादी की थी। दिसम्बर 2015 में रानी ने एक बेटी अदिरा चोपड़ा को जन्म दिया, जिसके बाद एक्ट्रेस की दूसरी बार प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही हैं।
