मुंबईPublished: Mar 17, 2023 02:09:10 pm
Mrs Chatterjee Vs Norway Online Leak : रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने आज ही सिनेमाघरों में दस्तक दी है। लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस को बड़ा झटका लगा है। उनकी यह फिल्म एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसे लोग फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी यूनिक आवाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फैमिली कानूनी ड्रामा फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee Vs Norway) आज यानी 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बीते दिनों फिल्म की स्क्रीनिंग में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा से लेकर शाहरुख खान समेत कई स्टार्स ने मिसेज चटर्जी यानी रानी की एक्टिंग की काफी तारीफ की थी। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर बेस्ड है, जिसमें रानी मुखर्जी ने देबिका चटर्जी का रोल प्ले किया है। उनके अलावा नीना गुप्ता, जिम सरभ ने भी अहम रोल प्ले किया है। फिल्म को रिलीज हुए चंद घंटे ही हुए हैं कि मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। अब आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
