‘वो नहाने गया था तब…’, Ranveer Singh के बोल्ड फोटोशूट की Rakhi Sawant ने बताई ये वजह
Team Shamshera for #Shamshera Premiere at PVR Juhu in Mumbai yesterday. #RanbirKapoor #VaaniKapoor #KaranMalhotra pic.twitter.com/s0tM3LGiIR
— Ranbir Kapoor Universe (@RanbirKUniverse) July 23, 2022
उन्होंने प्रमोशन के दौरान बताया था कि ‘नताली पोर्टमैन से उनकी मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई थी, तब वो इतने पॉपुकर नहीं हुआ करते थे’. रणबीर ने इस किस्से के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘मैं न्यूयॉर्क की सड़क पर चल रहा था. दरअसल, मैं भाग रहा था. मुझे बहुत जोर की बाथरुम आ रही थी. मैं भाग रहा था होटल की तरफ और नताली पोर्टमैन फोन पर बात करते हुए ऐसे गुजर रही थी. नजर मिली तो मैं सोचा यार ये तो नताली पोर्टमैन हैं, तो मैं घूम के भाग के आया और कहा कि एक फोटो, एक फोटो’. रणबीर ने आगे बताया कि ‘नताली के साथ एक फोटो लेने की एक्साइटमेंट में रणबीर को एहसास नहीं हुआ कि वो रो रही हैं’.
And here it is, the Trailer of Brahmāstra. https://t.co/G05KBas7FQ
Get ready to enter a never seen before world of Ancient Indian Astras.
Watch Brahmāstra Part One: Shiva in cinemas on September 9th! #Brahmastra
— BRAHMĀSTRA (@BrahmastraFilm) June 15, 2022
रणबीर ने आगे बताया कि ‘वो गुस्से से उनकी ओर मुड़ी और बोली कि ‘मैं कहती हूं, चले जाओ यहां से’. वहीं उनकी इस फिल्म के बारे में बात करतें, तो फिल्म में उनके और संजय दत्त के अलावा फिल्म में वाणी कपूर भी नजर आ रही हैं. इसके अलावा वो जल्द ही अपनी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागाअर्जुन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.
‘मेरे खेल में मुझे ही हरा दिया’, Ranveer Singh के न्यूड फोटोशूट पर Poonam Pandey ने कही ये बात; यूजर बोले – ‘दोनों धब्बा हो’
