मनोरंजन

rakhi sawant wanted adil khan to get bail from mysore court before ramzan 2023 | राखी सावंत का फिर पिघला दिल, पहले खुद भेजा जेल अब शौहर आदिल को बाहर देखना चाहती हैं एक्ट्रेस

script


locationनई दिल्लीPublished: Mar 16, 2023 01:01:37 pm

Rakhi Sawant: राखी सावंत को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहा जाता है। ये जहां भी जाती हैं एंटरटेंमेंट इनके पीछे पीछे चलता है। इन दिनों अदाकारा अपने गाने झूठा क लेकर चर्चा में हैं। वहीं एब एक बार फिर अदाकार को अपने शौहर आदिल की याद आ गई है और अब उन्हें बाहर देखना चाहती हैं।

rakhi sawant

rakhi sawant

Rakhi Sawant : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं, राखी सावंत ने हाल ही में अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘झूठा’ रिलीज किया है। ये गाना उनकी असल जिंदगी पर बेस्ड है। कुछ भी पति आदिल खान की वजह से राखी के जीवन में पिछले कुछ दिनों में हुआ है वो सब इस म्यूजिक वीडियो में बयां किया गया है। हाल ही में राखी ने उमराह करने की इच्छा जताई थी और एक बार फिर उन्हें अपने शौहर आदिल की याद आ गई है। वो अब उन्हें बाहर देखना चाहती हैं। राखी के पति काफी समय से मैसूर जेल में बंद हैं। उन पर धोखाधड़ी और रेप समेत कई आरोप हैं।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top