नई दिल्लीPublished: Mar 16, 2023 01:01:37 pm
Rakhi Sawant: राखी सावंत को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहा जाता है। ये जहां भी जाती हैं एंटरटेंमेंट इनके पीछे पीछे चलता है। इन दिनों अदाकारा अपने गाने झूठा क लेकर चर्चा में हैं। वहीं एब एक बार फिर अदाकार को अपने शौहर आदिल की याद आ गई है और अब उन्हें बाहर देखना चाहती हैं।
rakhi sawant
Rakhi Sawant : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं, राखी सावंत ने हाल ही में अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘झूठा’ रिलीज किया है। ये गाना उनकी असल जिंदगी पर बेस्ड है। कुछ भी पति आदिल खान की वजह से राखी के जीवन में पिछले कुछ दिनों में हुआ है वो सब इस म्यूजिक वीडियो में बयां किया गया है। हाल ही में राखी ने उमराह करने की इच्छा जताई थी और एक बार फिर उन्हें अपने शौहर आदिल की याद आ गई है। वो अब उन्हें बाहर देखना चाहती हैं। राखी के पति काफी समय से मैसूर जेल में बंद हैं। उन पर धोखाधड़ी और रेप समेत कई आरोप हैं।
