मनोरंजन

Rakhi Sawant mother Jaya Pass Away of brain tumor actress crying and remembering salman khan | मां के निधन से राखी सावंत पर टूटा दुखों का पहाड़, फूट-फूटकर रोते हुए एक्ट्रेस ने सलमान खान से कही ये बात

script


locationमुंबईPublished: Jan 29, 2023 09:59:14 am

Rakhi Sawant Mother Death : राखी सावंत की मां जया का बीते शनिवार को निधन हो गया है। मां के निधन के बाद राखी सावंत बिल्कुल अकेली हो गई हैं। इस बीच वायरल हो रहे एक वीडियो में वह फूट-फूटकर रोते हुए सलमान खान को लेकर बात करती हुई नजर आईं हैं।

rakhi_sawant_mother_jaya_pass_away_of_brain_tumor_actress_crying_and_remembering_salman_khan.jpg

Rakhi Sawant Mother Pass Away : टीवी की ड्रामा क्वीन और बिग बॉस फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां जया का बीते शनिवार को निधन हो गया। राखी की मां (Rakhi Sawant Mother) पिछले काफी समय से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं। जिसके चलते अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। ऐसे में मां के चले जाने से एक्ट्रेस काफी अकेली पड़ गई हैं। उनकी कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें राखी को मां के पास बैठकर फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक वीडियो में मां को अस्पताल से ले जाते हुए राखी सावंत ने अपने भाईजान यानी एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को भी याद किया है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top