नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 09:41:17 am
बॉलीवड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत को भला कौन नहीं जानता है। इनकी नौटंकी से हर कोई वाकिफ है। हालांकि दिनों ये कई परेशानियों से गुजर रही हैं। इस बीच वो इतना टूट गईं कि मरने की बात करने लगीं।

Rakhi Sawant
इन दिनों बॉलीवड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत खूब सुर्खियों में हैं। ये चर्चा में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में अदाकारा फिर स्पॉट हुई और मीडिया पर भड़कने लगीं। वीडियो में पैपराजी पर भड़कते हुए राखी सावंत रो पड़ीं।
