Published: Jan 28, 2023 05:23:15 pm
शाहरुख खान ने जहां अपनी फिल्म पठान के जरिए धमाकेदार कमबैक किया है, तो वहीं इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी लोगों का ध्यान खींच रहा है। लंबे वक्त बाद बॉलीवुड के दोनों खान ने स्क्रीन शेयर किया है। इस सीन को लेकर डायरेक्टर राकेश रोशन ने बयान दिया है।
Rakesh Roshan Speaks About Salman Khan Cameo In Shahrukh Khan’s ‘Pathaan’ And Iconic Dialogue Of ‘Karan Arjun’
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान लगातार खबरों में बने हुए हैं। शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। अब ‘पठान’ की तीसरे दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े भी सामने आ गए हैं। बुधवार 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये बटोरे। उसके बाद अगले दिन फिल्म ने 70.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म ने पहले दो दिनों में 127.50 करोड़ की कमाई की। उसके बाद तीसरे दिन भी ‘पठान’ का क्रेज देखने को मिला। फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस फिल्म की सराहना करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में डायरेक्टर राकेश रोशन ने भी इस पर कमेंट किया है।
