चेन्नईPublished: Aug 12, 2023 04:24:31 pm
Gadar 2 और OMG 2 में सनी देओल अक्षय से काफी आगे निकल गए हैं लेकिन साउथ में मामला कांटे का है।
भोला शंकर में चिरंजीवी, दांये में रजनीकांत
इस हफ्ते कई बड़े फिल्में रिलीज हुई हैं। नॉर्थ इंडिया में सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ इस शुक्रवार रिलीज हुई हैं। दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश की खूब चर्चा हो रही है। इस क्लैश में पहले दिन सनी देओल की फिल्म ने अक्षय पर बड़ी बढ़त बनाई है। दूसरी तरफ साउथ में दो बड़े स्टार चिरंजीवी और रजनीकांत की फिल्में रिलीज हुई हैं। दोनों फिल्मों में कांटें की टक्कर दिखी है।
