Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर ने जबसे फिल्म ऑफर स्वीकार किया है। उनके निर्माता और उन्हें लगातार धमकी मिल रही है। इसी बीच सीमा हैदर के पीछे देश की एक राजनैतिक पार्टी पीछे पड़ गई है। जानें क्या है मामला…
MNS Leader Warned Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन मीणा पर बन रही “कराची टू नोएडा” मूवी के शूटिंग लगातार जारी है। फिल्म में सीमा के मंदिर जाने, बाजारों में तिरंगा लहराने और साथ-साथ बॉर्डर पर अपने बच्चों के साथ खड़े होने जैसे शॉट्स को फिल्माया गया है। फिल्म की शूटिंग नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में चल रही है।
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने फिल्म की शूटिंग बंद करने की चेतावनी दी है और ऐसा न करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है। इस पर फिल्म के डायरेक्टर अमित जानी ने मनसे को जवाब देते हुए एक वीडियो जारी किया है। इसमें कहा है कि 19 अगस्त को मुंबई आ रहा हूं, जो करना है कर लेना।
