मनोरंजन

Rahul Mahajan reveals he needed therapy after his divorce with Natalya | एक झटके में बिग बॉस के फेमस कंटेस्टेंट की जिंदगी हो गई बर्बाद, बोला- अब जीवन में कभी प्यार नहीं करूंगा

script


बिग बॉस फेम राहुल महाजन (Rahul Mahajan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। उनकी तीसरी शादी भी टूट गई है। वे इस बार बड़ा सदमा झेल रहे हैं और अपने तीसरे तलाक के दर्द को बयां किया है…

Bigg Boss Contestant Rahul Mahajan: राहुल महाजन और नताल्या इलीना अपने तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। अब राहुल ने आखिरकार अपनी शादी का सच बता दिया है।

मेरी जिंदगी में बहुत बड़ा भूकंप आया है: राहुल
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में राहुल ने बताया कि वह इन दिनों बड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं बहुत सेंसिटिव हूं, लेकिन मैं किसी को भी अपनी तकलीफें दिखाता नहीं। यह कुछ ऐसा हुआ है, जैसे मेरी जिंदगी में बहुत बड़ा भूकंप आया हो। मुझे भी इसके झटके महसूस हो रहे हैं। जिंदगी का बहुत नुकसान हुआ है…बहुत बर्बादी हुई है, लेकिन जीवन चलता रहता है। आपके पास खुद को मजबूत बनाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है।

यह भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा के घर में पड़ी दरार! फैंस के लिए बुरी खबर, 4 साल बाद टूट रही शादी

डॉक्टर से थेरेपी ले रहे हैं राहुल महाजन, बोले- प्यार से डर गया हूं
बातचीत के दौरान राहुल ने कहा- ‘मैं इस समय इमोशनली अवेलेबल नहीं हूं। मैं पहले से ठीक हूं, लेकिन अभी पूरी तरह से नहीं। मैंने हाल ही में डॉक्टर की मदद ली है। मुझे ठीक होना है, तभी मैं किसी से जाकर बात कर सकूंगा, किसी से मिल सकूंगा। लेकिन यह तय है कि मैं अब प्यार नहीं कर सकता, क्योंकि मैं डर गया हूं। मैं अपने थेरेपिस्ट के जरिए उस डर पर काबू पाने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे ठीक होने की जरूरत है…अभी मैं फिट नहीं हूं।’



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top