मनोरंजन

priyanka chopra calls alia bhatt katrina kaif top actresses of india | दीपिका नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा की लिस्ट में टॉप पर हैं ये दो एक्ट्रेस, आपको भी जानकर होगी हैरानी

open-button


प्रियंका चोपड़ा ने कहा- ‘मैं भारत की टॉप 2 अभिनेत्रियों, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ एक फिल्म कर रही हूं। हम तीनों साथ में एक फिल्म करना चाहते थे और साथ में ही प्रोड्यूस भी करना चाहते थे, लेकिन जब ये शुरू हुआ तो आइडिया बिल्कुल अलग हो गया। हम सभी एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए और हमारी कास्टिंग फिल्म में लीड एक्टर के ऊपर डिपेंड हो गई। हमें नहीं पता कि फिल्म कैसी होगी और किसकी कैसी एक्टिंग होगी लेकिन ये फीलिंग काफी अजीब है। इस फीलिंग ने मेरे करियर को अलग दिशा दी।’

priyanka chopra calls alia bhatt katrina kaif top actresses of indiaउन्होंने कहा, ‘मैंने कई ऐसे रोल किए हैं, जहां महिलाएं मुख्य होती है। मैंने कई फिल्मों को अपने कंधों पर उठाया है क्योंकि ये काफी अजीब होता है कि आपको नहीं पता कि फिल्म या कास्ट कैसी होगी, तो इन सभी से मैंने सीखा है कि जरूरी नहीं कि हर फिल्म में मेल एक्टर हो। इस वजह से मेरा करियर अच्छा बना है।’
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक समय था जब प्रियंका का नाम रणबीर से जुड़ा था। इसके साथ ही कैटरीना कैफ से भी एक्टर का नाम जोड़ा गया था। वहीं आलिया भट्ट के साथ लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद रणबीर ने शादी कर ली है। ऐसे में प्रियंका का इन दोनों को फेवरेट बताना थोड़ा अजीब है।

यह भी पढ़े- करण कुंद्रा शादी के लिए हैं तैयार, लेकिन तेजस्वी की इस हरकत के चलते नहीं बन पा रही है बात!

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। फिल्म की कहानी फरहान अख्तर, जोया अख्यर और रीमा ने लिखी है। प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top