प्रियंका चोपड़ा ने कहा- ‘मैं भारत की टॉप 2 अभिनेत्रियों, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ एक फिल्म कर रही हूं। हम तीनों साथ में एक फिल्म करना चाहते थे और साथ में ही प्रोड्यूस भी करना चाहते थे, लेकिन जब ये शुरू हुआ तो आइडिया बिल्कुल अलग हो गया। हम सभी एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए और हमारी कास्टिंग फिल्म में लीड एक्टर के ऊपर डिपेंड हो गई। हमें नहीं पता कि फिल्म कैसी होगी और किसकी कैसी एक्टिंग होगी लेकिन ये फीलिंग काफी अजीब है। इस फीलिंग ने मेरे करियर को अलग दिशा दी।’

यह भी पढ़े- करण कुंद्रा शादी के लिए हैं तैयार, लेकिन तेजस्वी की इस हरकत के चलते नहीं बन पा रही है बात!
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। फिल्म की कहानी फरहान अख्तर, जोया अख्यर और रीमा ने लिखी है। प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं।
