जयपुरPublished: Dec 23, 2022 04:14:10 pm
फिल्म महापौर में नजर आएंगी प्रीति झंगियानी

अलग किस्म का किरदार होगा, जो मैंने कभी अपने लिए नहीं सोचा था,अलग किस्म का किरदार होगा, जो मैंने कभी अपने लिए नहीं सोचा था,अलग किस्म का किरदार होगा, जो मैंने कभी अपने लिए नहीं सोचा था
मोहब्बतें फिल्म से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी जल्द ही एक वेब सीरीज और फिल्म महापौर में नजर आएंगी। उन्होंने आवारा पागल दीवाना, वाह तेरा क्या कहना, चांद के पार चलो जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इस अभिनेत्री ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और पंजाबी जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है।
